राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा-मलमलिया पथ एनएच 331 पर अवैध बालू लदे ट्रकों की एक महीने से जारी आवाजाही की सूचना पर जिला प्रशासन ने देर रात एक साथ छापेमारी कर दी। जिसमें 16 ट्रकों को जब्त किया गया। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई के बचने के लिए आधा दर्जन से हाइवा चालकों ने कोपा रोड में बीच सड़क पर ही बालू गिरा भागे गए। जिससे रोड पूरी तरह से जाम हो गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद स्थानीय लोगों ने बालू को ट्रैक्टर से ढो ले गए। जानकारी के अनुसार छापेमारी में डीएम, एसपी, एसडीओ एसडीपीओ तथा जिला पुलिस बल शामिल थी। इस मामले में डीटीओ तथा खनन पदाधिकारी के समय से नहीं आने के कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक महीने से जिला प्रशासन को सूचना मिली रही थी कि अवैध बालू के पासिंग के लिए जलालपुर थानाक्षेत्र सेफ जोन बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा