राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में गंडक नदी ने अपने कटाव स्थल में फिर परिवर्तन कर दी है। पानापुर प्रखंड के सलेमपुर में गंडक नदी ने कटाव शुरू कर दी है। साल 2020 में गंडक नदी ने सलेमपुर में खूब तबाही मचाई थी। उस समय गंडक नदी ने आधा दर्जन पक्के मकानों को ढ़ाह दिया था। साल 2021 में जल संसाधन विभाग ने सलेमपुर में कटाव निरोधक कार्य के तहत पर्को पाइन का कार्य कराया। लगभग 19 लाख रुपये की लागत से सलेमपुर में कटाव निरोधक कार्य हुआ था। अब गंडक नदी अपने दबाव से पर्को पाइन को धीरे-धीरे नदी में विलीन कर दे रही है। कटाव को देखकर स्थानीय ग्रामीण चिंतित है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कटाव को रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो फिर गंडक नदी पहले की तरह सलेमपुर में तबाही मचा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गंडक नदी ने कटाव निरोधक के तहत कराए गए जीओ बैग को ढ़ाही। अब गंडक नदी नॉट-बोल्ट पर कसे गए बिजली के खंभे जैसे को नीचे से खोदते-खोदते गिरा दे रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी