राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखण्ड कार्यालय में चल रहे मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। चुनाव को एएसडीएम अर्शी शाहीन, बीडीओ डा, दीपक कुमार सिंह, सीओ अखिलेश चौधरी, एमओ बीएसओ अरविंद पासवान व बीएओ विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस दल के साथ तैनात दिखे।निर्वाची पदाधिकारी डा. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कुल 521 मतदाताओं में 338 मतदाता ही अपने मत का प्रयोग किया। इस तरह कुल 67 %मतदान हुआ। इतनी तेज गर्मी में भी मतदाता पक्तिवद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। बीडीओ ने बताया कि समय अवधि 4.30 बजे तक 250 मतदान हुआ था लेकिन लोग पहले से ही पंक्तिबद्ध हो गए थे। इसलिए 88 लोगो को गिनती का पर्चा देकर वोटिंग कराया गया है।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वोटिंग का कार्य देर शाम तक होने के कारण अब काउंटिंग यानी गिनती भी देर रात तक की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण