प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि अंतर्गत बीएड कॉलेज के वैसे छात्र जो इंटर्नशिप के रूप में स्कूल में पढ़ाने के प्रति गंभीर नही है तथा येन प्रकारेण अपनी उपस्थिति बनवाने की सोंच रख रहे हैं। उनको अब अपना विचार बदल कर स्कूल में पहुंचना होगा। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली इसको लेकर काफी गंभीर हैं। वे लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं बीएड कॉलेजों का निरीक्षण उनके द्वारा अपने यहां के छात्रों को एलॉटेड स्कूलाें में जाकर भी इसकी जांच कर रहे हैं कि बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र वहां क्लास ले रहे हैं या नही। मंगलवार को कुलपति ने मथुरा सिंह बीएड कॉेलेज पहुंच कर फाईनल ईयर के छात्रों को एलॉटेड स्कूल की बारे जानकारी लिया। इस बाद वे स्वयं संबंधित स्कूलों में पहुंच कर भौतिक रूप संबंधित छात्रों की उपस्थित की पड़ताल करने लगे। इस क्रम मे कुलपति ने भिखारी चौक स्थित एएनडी हाई स्कूल में पहुंच गए वहां करीब आधा दर्जन प्रशिक्षु छात्राओं को क्लास लेने के लिए अलॉट किया गया था। मगर उस समय एक भी प्रशिक्षु छात्र उपस्थित नही मिले। यही स्थिति राय साहब कालिका हाई स्कूल खलपुरा मंे भी मिली। अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय विशुपुरा में 10 में से 8 उपस्थित तथा 2 अनुपस्थित मिले। उपस्थित प्रशिक्षु छात्र क्लास ले रहे थें। कुलपति सीधे उनके क्लास में प्रवेश कर वहां का जायजा लिया।
उन्होंने वहां पढ़ रहे छात्रों से भी कई सवाल किया। वहीं उपस्थित प्रशिक्षु छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता की बात कहते हुए कहा यदि प्रतिशत उपस्थिति नहीं हुई तो वैसे प्रशिक्षु छात्र परीक्षा फार्म नही भर सकेंगे।
सख्ती बरतने का कुलपति ने दिया निर्देश
कुलपति ने बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों से भी इस पर सख्ती बरतने की बात कही। बताते चलें की बीएड के प्रशिक्षु छात्रों में शिक्षण की प्रायोगित नॉलेज हो इसको लेकर फर्स्ट ईयर में 5 सप्ताह तथा सेकेंड ईयर के प्रशिक्षु छात्रों को 15 सप्ताह इंटर्नशिप करना है। इसके तहत उन्हे विवि द्वारा एलॉटेड सरकारी व गैरसकरी स्कूलों में जाकर क्लास लेना है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण