राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के राजेंद्र कॉलेज में मंगलवार को 1857 के महानायक मंगल पांडे की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अमर सेनानी मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा. बैकुंठ पांडे ने सिपाही विद्रोह को अंग्रेजो के खिलाफ भारतीयों के मन में बैठे विरोध का प्रतीक बताया। प्राचार्य ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता की चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से एकेडमिक माहौल मजबूत होता है। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने सिपाही विद्रोह को विस्तार से बताते हुए मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों के विचार व उनके लक्ष्य के बारे में बताया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ,डॉ प्रकाश कुमार निराला एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक उपस्थित थे।
राजेन्द्र कॉलेज में हुआ कैरियर काउंसिलिंग का भी आयोजन
इतिहास विभागाध्यक्ष ने सिपाही विद्रोह को विस्तार से बताते हुए मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों के बारे में बताया। उधर कार्यक्रम के अंत कैरियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर के बारे में बताया गया। मंच का संचालन रोहित कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंगलम कृष्णन के साथ अर्जुन कुमार ने किया। कार्यक्रम मे सचिन, अभषेक ,सूरज, वसील, रूपेश, श्रेया सुमन, अनुप्रिया अंजली, ईसा, इत्यादी छात्र-छात्रा उपस्तिथ हुए। उधर प्राचार्य ने बुधवार को कॉलेज में आयोजित कोविड टीकाकरण में सभी को शामिल होने व इस संबध अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा