राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय के अनुसार प्रदेश कमेटी ने 21 जुलाई को पटना में राज्यस्तरीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बेवजह ईडी द्वारा परेशान करने के विरोध में यह प्रदर्शन गांधी मैदान के नजदीक कारगिल चौक पर आयोजित किया गया है। सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान ने बताया कि सारण से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राज्य स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होंगे। अगले दिन 22 जुलाई को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा। नगरपालिका चौक पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ईडी का विरोध किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा