राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। पंचायतों में हो रहे विकास के कार्यों में जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना जिनमें विकाशील कार्यों में पारदर्शिता रखना, जनसुविधा के कार्यो में भागीदारी रखते हुए ग्रमीण जनता के साथ विचार- विमर्श, करने के साथ ही जनता की शिकायत का निवारण कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार पंचायतों में वर्ष में एक बार सोशल ऑडिट का कार्य कराती है। ताकि जनता के प्रति सरकार से लेकर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके इसी क्रम में नगरा प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायतों में 20 से 25 जुलाई तक सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी पटना के द्वारा सोशल ऑडिट का कार्य शुरू हुआ है। सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 का कैलेंडर जारी किया गया है। जिसके अनुसार नगरा प्रखंड के कुल 7 पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। जिनमें अफौर, धुपनगर धोबवल, डुमरी, जगदीशपुर, कादीपुर, खैरा तथा कोरेयां पंचायत शामिल है। वहीं 25 जुलाई को उक्त सातों पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर ग्रामसभा के माध्यम से जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चेल की कुल चार योजनाओं का सोशल ऑडिट किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (शौचालय योजना), मनरेगा तथा खाद्य आपूर्ति योजना (राशन) शामिल है। प्रत्येक पंचायत में सोशल ऑडिट के लिए कुल 13 लोगों की टीम बनी है जिसमें 8 महिला व 5 पुरूष शामिल है। जिला संसाधन सेवी उदय कुमार तथा मास्टर सोशल ऑडिट रिशोर्स पर्सन (MSARP) अविनाश कुमार, की अगुवाई में सोशल ऑडिट का काम किया जा रहा है। इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की प्रखण्ड के सात पंचायतों में सोशल ऑडिट किया जाना है जिसके लिए उन सभी पंचायतों के मुखिया, प्रखंड समन्वयक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक, स्वच्छताग्राही सहित अन्य सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायत में रहकर सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों को सहयोग करेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि