संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गोवा पिपरपाती पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर राजीव कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु सिंह को 366 मतों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज किया।इस दौरान विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने फूल-माला पहनाते हुए अबीर-गुलाल लगाकर उन्हें बधाई दिया।राजीव कुमार को कुल 706 मत मिले।जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु सिंह को महज 340 मतों से ही संतोष करना पड़ा।वही तीसरे नंबर पर रही प्रत्याशी सरोज देवी को 212 मत प्राप्त हुए।पैक्स चुनाव में कुल 2116 मतदाताओं में से 1345 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।विजयी प्रत्याशी ने समर्थकों एवं मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए अपने जीत का श्रेय मतदातों को दिया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को मान- सम्मान के साथ-साथ उनके फसलों का उचित मूल्य दिलाने एवं किसान हित मे चलाई जा रही सरकार प्रायोजित योजनाओं का ससमय लाभ पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी।विजयी प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए बधाई दी।मालूम हो कि गोवा पिपरपाती पंचायत में मंगलवार को अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिये चुनाव हुआ था।जहाँ उसी दिन मतगणना के उपरांत देर रात को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया।प्रशासनिक ततपरता के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव और मतगणना दोनों संपन्न करा ली गई।
फ़ोटो (विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन पदाधिकारी)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि