संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार की दोपहर बाद हुई आँधी-बारिश से किसानो के चेहरे खुशी से झूम उठे।वही बिगत एक पखवाड़े से चिलचिलाती धुप की वजह से हो रही भीषण गर्मी से भी लोगो को काफी हद तक राहत मिली है।इधर एक पखवारे से वारिश नहीं होने से किसान खरीफ फसलो को लेकर चिंतित थे।मगर मौसम के मेहरबान होने से किसानो की चिंता कुछ हद तक दूर हो गई है।हालांकि औसत से कम बारिश होने से किसानों को अभी इसका लाभ नही मिल सका है।मगर मौसम विभाग की माने तो अगले दो तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में बारिश के रफ्तार पकड़ने पर किसान धान की रोपनी के लिये तैयारी में जुटे हुए है।इधर बारिस की वजह से मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों में कीचड़ फैलने से लोगों को चलने-फिरने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मक्के के पौधे को मिली राहत,छाई हरियाली:
फिलवक्त मक्के के पौधें तपती गर्मी में पीले पड़ने लगे थे।खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी नही होने से किसानों को मक्के की फसल को बचाने की चिंता सता रही थी।मगर मौसम के मेहरबान होने से खेतो में पर्याप्त मात्रा में नमी बरकरार हो गई है।वारिस होने से जहाँ पौधों की रौनक बदल गई वही हरियाली छाने से किसानो में भी बेहतर उत्पादन की आस जगी है।
आँधी बारिस को लेकर बिजली गुल:
आँधी बारिस के दौरान दोपहर 12 बजे के करीब जो बिजली गुल हुई वो तीन बजे के करीब बहाल हुई।इस दौरान बनियापुर के सभी फीडरों में तीन घंटे तक बिधुत आपूर्ति बाधित रही।जिससे कई आवश्यक कार्य बाधित हो गए। ग्रिड पर कार्यरत कर्मियों ने बताया कि हाई वोल्टेज की वजह से मेन ग्रिड से ही पवार बंद रहा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ