गोपालगंज में टूटा रिंग बांध व सारण तटबंध, मचाई तबाही, सीवान और छपरा के सैकड़ों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
- बरौली के देवापुर में रिंग बांध पानी के दबाव से टूट गया। जिसकी वजह से पानी का दबाव सारण बांध पर बढ़ गया। देर रात खबर आई कि सारण बांध भी टूट गया।
गोपालगंज। नेपाल में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर बराज से तीन दिनों पूर्व अधिकतम चार लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस पानी के गोपालगंज पहुंचते ही तबाही शुरू हो गयी। जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद बरौली के देवापुर में रिंग बांध टूट गया। वहीं रिंग बांध के टूटते ही गंडक नदी का पानी लगातार सारण मुख्य बांध की तरफ बढ़ने लग और आखिरकार देर रात वह भी टूट गया। इसकी वजह से गोपालगंज से लेकर सीवान और छपरा में बाढ़ से तबाही है। बता दें कि इस रिंग बांध में कई दिनों से रिसाव हो रहा था। इसके अलावा जिले में कई जगहों पर सारण बांध और बांध के अन्दर बने रिंग बांध में कई जगहों से रिसाव की खबरें आ रही थीं।
सबसे पहले गुरुवार की सुबह जादोपुर मंगलपुर महासेतु से 02 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से क्रैक हो गया और क्रैक होने के कुछ देर बाद ही अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया। इसके बाद जिले के सदर प्रखंड के हीरा पाकड़, विक्रमपुर, मांझागढ़ के भैसही और पुरैना, बरौली के देवापुर, सरफरा और सिकटिया और बैकुंठपुर प्रखंड के मुंजा गांव के समीप सारण बांध में रिसाव शुरू हो गया।
दिनभर रिसाव रोकने के लिए जगह जगह काम किये गए। गुरुवार की देर रात डीएम और एसपी के साथ एसडीएम और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सिकटिया में सारण तटबंध में हो रहे और रिसाव को रोकने की कोशिश करते रहे। पर इसी दौरान बरौली के देवापुर के समीप सारण बांध के सामानांतर बना रिंग बांध करीब 40 फीट की दूरी में टूट गया। तेजी से बाढ़ का पानी सारण तटबंध की तरफ बढ़ रहा था। डीएम अरशद अजीज और एसपी सहित जिले के सभी आला पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान बरौली के देवापुर में रिंग बांध पानी के दबाव से टूट गया जिसकी वजह से पानी का दबाव सारण बांध पर बढ़ गया। देर रात खबर आई कि सारण बांध भी टूट गया। इसके साथ ही गोपालगंज के अलावा छपरा और सीवान के कई कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी