गोपालगंज बेतिया को जोड़ने वाला एप्रोच रोड धसा आवा गमन बाधित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज। गोपालगंज से बेतिया मुख्य पथ जिसपर गंडक नदी पर मुख्य पूल एवम उसको जोड़ने वाला एप्रोच रोड पर राजवाही गॉव के पास माइनर 21 मीटर लम्बा और 20 मीटर चौड़ा पूल के एक तरफ अप्रोच रोड धस गया जिसके बाद आनन फानन में बिभाग द्वारा उसे मरम्मत किया जा रहा था वैसे ही दूसरी तरफ का भी पुल का अप्रोच रोड पुनः धंस गया। आपको बता दे कि कल से ही हलका कटाव था और अंदर ही अंदर पानी बहाव हो रहा था जिससे यह रोड धस गया।निगम अभियंताए ने जोर सोर से इसे मरम्मत करने में लगे वही दूसरी तरफ गंडक नदी पर बने महासेतु के मंगलपुर साइड वाले भाग में बनाये गए गाइड बांध का हिस्सा पानी के दबाव से टूट गया और तेजी से पानी का बहाव हो रहा है।हैरत है कि हैदराबाद की वशिष्टा कंपनी द्वारा सतर घाट पूल और एप्रोच रोड का निर्माण किया है।वही कम्पनी ने यादोपुर-मंगलपुर महासेतु और एप्रोच रोड का निर्माण किया था।इस सेतु को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 मार्च 2016 को उदघाटन किया था।जबकि उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजसवी यादव भी उदघाट्न समारोह में उपस्थित थे। वही मुख्य अभियंता ने बताया कि पानी के दबाव के कारण रोड धस गया है मरम्मती का कार्य तेजी से हो रहा है जल्द ही आवागमन शुरू कर दिया जाएगा वही जब इस संबंध में जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मुख्य अभियंता पर नाराजगी जताते हुए कहा की कई जगहों पर रोड धसने की संभावनाए है । तथा बताया कि कल से कटाव हो रहा था और आज ये रोड़ धस गया है परंतु काम चल रहा है जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास