राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड मुखिया संघ ने सारण जिलाधिकारी व एसपी को एक लिखित ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा व रंगदारी मांगने वाले पर शिकंजा कसने की गुहार लगाई है। बुधवार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत में जीते मुखिया गण के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में पूर्व प्रत्याशी, उप मुखिया व वार्ड सदस्य बाधा पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है। विरोध करने पर धमकी देने के साथ हीं मारपीट भी की जा रही है। कमीशन मांगने को लेकर हीं लेजुआर के मुखिया के साथ अभद्र व्यवहार व उनके प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता के साथ कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। वहीं भलुआ बुजुर्ग के मुखिया दीपक कुमार मिश्रा व इनायतपुर के मुखिया पति राजेश ठाकुर के साथ भी मारपीट की गई है। जिसकी प्राथमिकी दाउदपुर व मांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जबकि मुबारकपुर के मुखिया के ससुर की पूर्व में हत्या कर दी गई है। इस तरह अभी तक मांझी प्रखंड के कई मुखिया मारपीट के शिकार हो चुके हैं। जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नही मिल रहा है। ज्ञापन सौंपने के क्रम में मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमिला देवी व प्रतिनिधि शैलेश मिश्रा, उदय शंकर सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, मुन्ना साह, रामबहादुर सिंह, माधुरी देवी व उनके प्रतिनिधि धुरूपदेव गुप्ता, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेश पाण्डेय, राजेश ठाकुर, कन्हैया साह, मनीष कुमार सिंह, सुनील सिंह, शैलेन्द्र उपाध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह, उदयशंकर राम दूधनाथ राम आदि मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा