पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सारण जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत में 7 निश्चय , विद्यालय, आंगनबाड़ी, जन वितरण दुकान समेत सरकारी योजनाओं की जांच-पड़ताल बीडीओ मशरक मो आसिफ ने बुधवार को किया। पंचायत के वार्ड 11 में एक आंगनबाड़ी केंद्र एवम जनवितरण दुकान जांच के दौरान बंद मिला। जबकि पंचायत के सभी विद्यालय में एम डी एम बंद मिला पाया गया । कई विद्यालय के शिक्षक अवकाश पर थे । पंचायत के वार्ड 11 में जल नल चल रहा था। दोपहर में अचानक आई मूसलाधार बारिश की वजह से अन्य वार्ड में जॉच नही हो पाया। बारिश की वजह से डुमरसन में जॉच नही हो पाया।वही जल जीवन हरियाली के तहत बन रहे अमृत सरोवर के बेहतर निर्माण पर बीडीओ ने मुखिया के कार्यों की सराहना किया। आपकों बता दें कि अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा योजना से किया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम