राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर थाना क्षेत्र के मोना पकड़ी स्थित एक खटाल में अगलगी की घटना हुई। इस भीषण अगलगी में न केवल पूरा खटाल जल कर राख हो गया, बल्कि दो गाय भी बुरी तरह झुलस गई। हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से अन्य पशुओं को बचा लिया गया तथा अग्निशमन वाहन व कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार खटाल मोना पकड़ी निवासी पशुपालक पुरुषोत्तम भारती का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खटाल के पूरब की ओर से धुएं और हल्की लपटों ने उनका ध्यान आकृष्ट किया, जब तक वे कुछ समझ पाते देखते ही देखते पूरा खटाल धू धू कर लहकने लगा। आग की ऊंची उठती लपटों को देख आस पड़ोस के सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर पहुंचने लगे। आग के बीच फंसी दो गायों को किसी तरह बाहर निकाला गया पर वे बुरी तरह झुलस गई थी। स्थानीय लोगों ने उन गायों का इलाज करना प्रारंभ किया और बाद में पहुंची दमकल दल के सदस्यों ने लोगों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लंबी मशक्कत के बाद आखिर वे आग बुझाने में सफल रहे।
अाग बुझाते लोग।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन