राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। थानाक्षेत्र के छपरा मलमलिया रोड में छापेमारी के दौरान खनन विभाग द्वारा बालू लदे जब्त किए गए ट्रकों के मामले में आठ ट्रकों के मालिकों व चालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं गिरफ्तार पांच चालकों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में खनन पदाधिकारी शिवचंद प्रसाद ने थाने में आठ ट्रक मालिकों एवं पांच ड्राइवरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि तीन ट्रकों के ड्राइवर मौके का फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार ड्राइवरों में डोरीगंज थाने के चिरांद के नितेश कुमार व डुमरी अड्डा के हरिदयाल राम, एकमा थाने के एकारी गांव के कमलेश यादव, जलालपुर थाने के सकड्डी गांव के रौशन कुमार एवं चाइपाली गांव के अशोक कुमार गुप्ता को पुलिस ने जेल भेज दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम