राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीएम कॉलेज छपरा में बुधवार को शोध विद्यार्थी संगठन (आर एस ए )की विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया गया। नये सत्र 2022- 23 के लिए यह इकाई काम करेगी। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रवेश,पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम को लेकर लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों 8 जुलाई को आर एस ए की सभी इकाई भंग कर दी गई थी। नया दायित्व जिन्हें मिला है वह पद को लेकर ना जवाबदेही समझकर छात्र छात्राओं के समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे। संगठन के विश्वविद्यालय कमिटी में सौरभ गोलू को विवि अध्यक्ष,गोलू सिंह उपाध्यक्ष,छोटू रामपुर को सचिव,चंदन सिंह महसचिव,कुंदन पासवान कोषाध्यक्ष,राहुल यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके साथ संगठन कमिटी में संयोजक उज्जवल सिंह ,विकास सिंह सेंगर को सहसंयोजक,अंशु सिंह को सचिव, शिवानी पाण्डेय को महासचिव ,दीपा पाण्डेय को छात्रा प्रमुख करुणा बिहारी को विवि छात्रा प्रमुख बनाया गया । जबकि प्रमंडलीय प्रभारी रुपेश यादव को बनाया गया। इसके साथ ही अमरेश सिंह राजपूत को सिवान का प्रभारी,अमन प्रताप सिंह को छपरा प्रभारी तथा राजन सिंह को मीडिया प्रभारी घोषित किया गया। जबकि संरक्षक मंडल में मनीष पाण्डेय मिंटू,गुलशन यादव, परमेंद्र सिंह कुशवाहा , मनीष कुमार सिंह को शामिल किया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम