राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नए डीईओ कौशल किशोर ने डीपीओ के रूप मे योगदान देने वाले नए कार्यक्रम पदाधिकारियों के कार्य का बंटवारा कर दिया है। बुधवार को डीईओ ने कार्यालय आदेश जारी कर एमडीएम को प्रभार डीपीओ दिलीप कुमार सिंह को दिया है। वहीं योजना एवं लेखा का प्रभार डीपीओ शकुन्तला, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का प्रभार डीपीओ संजय ठाकुर, प्राथमिक शिक्षा एवं एसएसए का प्रभार धनंजय कुमार पासवान तथा स्थापना का प्रभार डीपीओ निशंात गुुुंजन को दिया गया है। डीईओ ने अपने कार्यालय आदेश में सभी डीपीओ को पत्र जारी होने के साथ ही आवंटित आदेश के अनुरूप कार्यों का निष्पादन करना शुरू करने को कहा है। मालूम हो कि हाल ही विभाग द्वारा विशेष सचिव सह निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग द्वारा सारण जिले में पदास्थापित डीईओ समेत कई डीपीओ का स्थानांन्तरण अन्य जिलों में कर दिया गया था। वहीं यहां खाली हुए डीईओ व डीपीओ के पद पर नए पदाधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया था। हालांकि डीईओ के योगदान के बाद स्थानांतरित होकर आए डीपीओं के कार्य का आवंटन की चर्चा चल रही थी। जिसे डीईओ कौशल किशोर ने आदेश जारी कर निष्पादित कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा