राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। थाना स्थित पहाड़पुर गांव के समीप बीती रात अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम में विलंब होने पर छपरा सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा। जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल के मुख्य गेट पर निकल कर वहां भी प्रदर्शन करने लगे। लेकिन प्रबुद्ध लोगों के समझाने बुझाने और पुलिस कर्मियों की पहल के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृत युवक छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी शिवलखन महतो के 28 वर्षीय पुत्र सतेंद्र महतो बताये गये हैं। बार-बार लोगों को समझाती रही। परंतु स्थानीय लोग में रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे। स्थानीय लोगों के समझाने के बाद जाम छह घंटे बाद समाप्त किया गया। शव को कोपा पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पंचायत सचिव कामेश्वर सिंह ने दोनों मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का अनुदान सौंपा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी