राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। छपरा-सीवान रोड एन एच 531 पर कोपा बाजार पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से घायल युवक की भी मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गई। मृतक आफताब खान का 15 वर्षीय पुत्र अल्ताफ खान बताया गया है। अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से मंगलवार को कोपा गांव के मुन्ना खां के 16 वर्षीय पुत्र सोहेल खां उर्फ मिठू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने छपरा-सिवान रोड को शव रखकर जाम कर दिया। पूरे छह घंटे तक मेन रोड जाम रहा। लोगों का आरोप है कि मेन रोड पर ही बालू लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर खड़ा रहता है। इसी कारण से दुर्घटना बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार दोनों साइकिल सवार साइकिल से सम्हौता की ओर जा रहे थे। तभी सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया था। आक्रोशित लोगों ने छपरा से एकमा की ओर जा रहे एक बस का शीशा फोड़ दिया था।बीच सड़क पर ही शव रखकर परिजन करूण चित्कार कर रहे थे।कोपा पुलिस बार-बार लोगों को समझाती रही। परंतु स्थानीय लोग में रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे। स्थानीय लोगों के समझाने के बाद जाम छह घंटे बाद समाप्त किया गया। शव को कोपा पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पंचायत सचिव कामेश्वर सिंह ने दोनों मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का अनुदान सौंपा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा