राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय पहुचेंगे, तो आपको एक नजर जरूर लगेगा कि यह ब्लॉक है या ट्रक व ट्रैक्टर स्टैंड है। खनन विभाग तथा सीओ व स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त बालू लदे वाहनों को प्रखंड कार्यालय परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया गया है। फलतः परिसर में चार व दो चक्का वाहनों के आने वाले लोगों को वाहन खड़ी करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही गलत तरीके से खड़े ट्रक के कारण दो व चार चक्के लगाने वालों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसको लेकर बीडीओ द्वारा अंचलाधिकारी को कई बार कहा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई और स्वतंत्रता दिवस भी आने वाला है। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद चौरसिया द्वारा कई बार परिसर से ट्रकों को हटाने को कहा और कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही। ट्रकों नही हटाया जाता है, तो जिला अधिकारी को सूचना दिया जाएगा। बताते चले कि लगभग 25 दिन बाद ही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और झंडोत्तोलन में परेशानी हो सकती है। प्रखंड कार्यालय परिसर में कई महीनों से जब्त बालू लदा वाहन खड़ी है। जिसे हटाना काफी परेशानी का कार्य हो गया है। क्योंकि कई वाहनों के टायर हवा के अभाव में बैठ चुका है। वही परिसर में स्थित एफसीआई का गोदाम को राशन उठाव करने पहुंचे गाड़ियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। जरूरत है इस समस्या पर सार्थक पहल करने की, ताकि जब्त बड़े वाहन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी