जनगणना-2021 को लेकर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा(सारण)। जिले में वर्ष 2021 में होने वाले जनगणना को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी शुरू करने एवं संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने को लेकर बिहार जनगणना कार्य-सह-नागरिक निबंधन के निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसके आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिस पर शहर के जय प्रकाश नारायण अभियंत्रण महाविद्यालय में नामित चार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को 2 एवं 3 मार्च को दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन का सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता, डीआडीए निदेशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को नामित किया गया था। 4 एवं 5 मार्च को सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं नियमित सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिहार के जनगणना निदेशालय के नोडल पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार लाल कर्ण द्वारा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं सहायको को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा