अपाची बाइक पर दो सवार युवक को अनियंत्रित वाहन ने मारा टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
मशरक(सारण)। मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के पास मशरक-महाराजगंज रेलवे सड़क ओवरब्रिज के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्का मारने से अपाची बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को मृतक का शव गांव पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया, मामले की जानकारी होते ही मशरक सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर आवागमन चालू कराया। वहीं सीओ ललित कुमार सिंह ने कहां कि मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार लाख रुपए मुआवजा मिलेगा। घटना रविवार की रात्रि 11 बजे के करीब की है। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के एकवना गांव निवासी दिनेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र निरज कुमार सिंह हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस दल द्वारा बाइक सवार एक युवक को अचेतावस्था में जबकि दूसरे को जख्मी हालत में ईलाज के लिए मशरक पीएचसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने निरज कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी इसुआपुर थाना क्षेत्र के अमरदह गांव निवासी राघव सिंह का 26 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक अमरदह गांव से एकवना गांव आ रहे थे तभी चैनपुर रेल पुल ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। एकवना गांव में जख्मी युवक संजीत का ससुराल है। जहां अपने परिवार के साथ पुत्र का जन्म दिन मनाने आया था। जन्मदिन का मिठाई और खाना लेकर बाइक से निरज के साथ अमरदह गया था। वही से लौटते समय यह हादसा हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ ही महीनों से उड़ीसा के एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत निरज अपनी छोटी बहन अलका कुमारी की शादी तय करने आया था। एक ही दिन बाद शादी की तिथि तय करने गोरियाकोठी के पास मराछी गांव में जाने वाले थे।पिता दिनेश सिंह कलकत्ता में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। छोटा भाई धीरज कुमार भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर परिवार को संभालने में सहयोग करते हैं।दोनों भाई बड़े धूमधाम से बहन की शादी के सपने संजोए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा