छपरा में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित 176 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छपरा(सारण)। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित 176 और शिक्षकों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गयी। उनके विरुद्ध नगर थाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को सरकारी आदेशों की अवहेलना करने तथा कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के आयुक्त तथा उप विकास आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेजा है। साथ रहे इनके विरोध बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके पहले 42 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई दो दिन पहले की गयी थी। अब तक कुल 218 शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा