छपरा में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित 176 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छपरा(सारण)। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित 176 और शिक्षकों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गयी। उनके विरुद्ध नगर थाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को सरकारी आदेशों की अवहेलना करने तथा कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के आयुक्त तथा उप विकास आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेजा है। साथ रहे इनके विरोध बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके पहले 42 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई दो दिन पहले की गयी थी। अब तक कुल 218 शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण