राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी में करीब आधा दर्जन सुअर मर गए हैं। जिसके कारण दुर्गंध फैलने से विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों बाजार में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। मृत सुअर नसीरा गांव के बताये जाते हैं। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर साह ने सुअरों के मरने से विद्यालय का वतावरण प्रदूषित होने की सूचना मांझी बीईओ विभा रानी को देकर ऐसी परिस्थिति में शिक्षण-कार्य को लेकर दिशा निर्देश मांगा है। वहीं सुअरों के मरने व महामारी फैलने की आशंका की सूचना मिलते हीं गुरुवार को दो सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. रहमत अली व डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उसके बाद बलेसरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा के सहयोग से जेसीबी मंगाकर मृत सुअरों को गड्ढे में जमींदोज करने का प्रयास किया गया। मगर असहनीय बदबू के कारण प्रयास सफल नही हुआ। उसके बाद चिकित्सक टीम के द्वारा नसीरा गांव पहुंच कर सुअर पालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना मांझी बीडीओ को भी दी गई है। कोहड़ा बाजार वासियों ने प्रशासन से मृत सुअरों के शव को दफनाने व लोगों को संभावित महामारी से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की अपील की है। बता दें कि कुछ माह पहले हीं नसीरा गांव में बीमारी फैलने से सैकड़ो सुअर मर गए थे। उसके बाद अन्य पशुओं के बचाव को लेकर एहतियातन प्रशासन के देखरेख में शेष पीड़ित सुअरों को मार डाला गया था। मगर कुछ इधर उधर भाग निकले थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा