राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समीप लगे पीपल के पेड़ का डाली गुरुवार को तेज हवा के कारण टूट कर कार्यालय के समीप ही गिर गया। जिससे बिजली का तार व खम्बा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दौरान सीडीपीओं कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मी व महिला पदाधिकारी बाल-बाल बच गए अन्यथा कोई बड़ी हादसा हो सकती थी। बताया जाता है कि गुरुवार को करीब 3 बजे जब सभी कर्मचारी अपने कार्यालय कक्ष में अपना कार्य कर रहे थे उसी दौरान तेज हवा के झोके में एकाएक धर-धराकर पीपल का डाली टूटकर कार्यालय के समीप गिर गया। आवाज सुनकर कर्मी डर के मारे निकल कर बाहर भागें। सीसीपीओं कार्यालय के सहायक कुणाल कुमार ने बताया कि अगर पेड़ का डाली टूटकर कार्यालय पर गिरता तो बड़ी हादसा हो सकता था। भगवान का लाख-लाख सुकर है की कोई अनहोनी नहीं हुई। वहीं घटना के बाद सीडीपीओं अर्चना कुमारी ने वन विभाग के अधिकारियों व बिजली विभाग के कर्मियों से बात कर पेड़ की डाली हटवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा