राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। परिस्थितियों के अनुसार भी खुशियां कम और अधिक होती है। जिस जगह पर वर्षों से अंधेरा हो वहां एक दीपक भी सूर्य के समान लगता है। ठीक उसी तरह रिविलगंज नगर पंचायत अंतर्गत गोदना ब्रम्हटोली निवासी व साधारण किसान बांके बिहारी दूबे एवं गृहिणी रीता देवी के पुत्र रुपेश कुमार दूबे ने उत्तर प्रदेश सब इंसपेक्टर परीक्षा पास करने से घर परिवार में काफी खुशी है। वर्ष 2020 में बीएससी (रसायनशास्त्र प्रतिष्ठा) पास करने के बाद वर्ष 2021 में पहली बार प्रतियोगी परीक्षा में बैठा रुपेश कुमार दूबे ने सफलता प्राप्त कर लिया। साधारण किसान परिवार के होनहार युवक रुपेश कुमार दूबे को सब इंस्पेक्टर बनने से गांव सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है। रुपेश की कामयाबी पर स्थानीय वार्ड पार्षद खुश्बू कुमारी, रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमिता यादव, व्यवसायी विजय कुमार अवस्थी उर्फ गुड्डू अवस्थी, नेशनल खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव, दीपक कुमार मिश्रा, किशोर सिंह पप्पू आदि लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूछे जाने पर रुपेश कुमार दूबे ने बताया कि इस कामयाबी से मैं खुश हूं। लेकिन संतुष्ट नहीं हूं। इस नौकरी को करने के साथ साथ बाकी समय मिलेगा तो पढाई करुंगा और सिविल सर्विस में जाने का प्रयास करुंगा। उन्होंने ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे युवा युवतियों को संदेश रुप में कहा कि अपने लक्ष्य को पहले निर्धारण करें। फिर उस दिशा में लगातार ईमानदारी से प्रयास करें तो सफलता निश्चित मिलेगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन