राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के देवरिया पंचायत के वार्ड 6 में रहने वाली एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना मद से निर्मित हो रहे मकान के लिए रुपए भुगतान के एवज में रुपए की मांग की गई है। महिला लाभुक स्व.निजामुद्दीन की पत्नी जिन्सा खातून बताई गई है।उसने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि आवास योजना मद से मेरा मकान बन रहा है।प्रथम किस्त की राशि में से जबरन दस हजार रुपए ले लिया गया।अब द्वितीय किस्त के लिए भी दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। नहीं देने पर द्वितीय किस्त की राशि रोकने की धमकी दी जा रही है।उसने मुखिया पर ही रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उसने डीएम से इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उसने इस मामले की शिकायत डीडीसी तथा जलालपुर के बीडीओ से भी की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा