राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के देवरिया पंचायत के वार्ड 6 में रहने वाली एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना मद से निर्मित हो रहे मकान के लिए रुपए भुगतान के एवज में रुपए की मांग की गई है। महिला लाभुक स्व.निजामुद्दीन की पत्नी जिन्सा खातून बताई गई है।उसने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि आवास योजना मद से मेरा मकान बन रहा है।प्रथम किस्त की राशि में से जबरन दस हजार रुपए ले लिया गया।अब द्वितीय किस्त के लिए भी दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। नहीं देने पर द्वितीय किस्त की राशि रोकने की धमकी दी जा रही है।उसने मुखिया पर ही रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उसने डीएम से इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उसने इस मामले की शिकायत डीडीसी तथा जलालपुर के बीडीओ से भी की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी