राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों (दिव्यांग खिलाड़ी भी) व प्रशिक्षकों को बिहार राज्य खेल पुरस्कार व खेल सम्मान पाने का मौका है। यह अवसर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग दे रहा है। पुरस्कार व सम्मान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिए जाएंगे। छात्र एवं युवा कल्याण विभाग ने पुरस्कार व सम्मान पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है। 31 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। वैसे खिलाड़ी जो राज्य की ओर से देश का प्रतिनिधित्व आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में किया हो। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी पुरस्कार के पात्र होंगे। जबकि मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मात्र प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देय होगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार राज्य खेल पुरस्कार दो तरह के खिलाड़ियों कों दिया जाएगा। वैसे खिलाड़ी जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर शामिल हुए हैं। दूसरा राष्ट्रीय स्तर के मसलन राष्ट्रीय खेल, आधिकारिक राष्ट्रीय चैम्पियनशीप, सीनियर, जुनियर व सब जूनियर, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियानशीप व खेलों इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी। चार वर्ष बाद मिलेगा पुरस्कार पाने का अवसर: एनआईएस डिप्लोमाधारी, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय पर उपलब्धि प्राप्त प्रतिनिधित्व करने वाले वरीय खिलाड़ी, पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए प्रशिक्षकों को चार वर्षों की उपलब्धि के आधार पर मूल्यांकन के बाद शामिल किये जाएंगे। इन खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन: खिलाड़ियों का गतवर्ष एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च तक की अवधि में संपन्न प्रतियोगिता में प्रदर्शन का आधार बनाया गया है। एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तिरंदाजी, हॉकी, ताईक्वांडो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग कुश्ती, जूडो, हैंडबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस,क्यांकिग एवं केनोइंग, तलवारबाजी, रग्बी, साइक्लिंग, गोल्फ, शूटिंग, वुशू, कराटे, क्रिकेट, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, योग, बॉल बैडमिंटन, स्क्वैश, सेपक टाकरा व लॉन बॉल।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी