राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बीएड सत्र 2021-2023 फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने शेडियूल जारी कर दिया है। जेपीविवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बीएड के फर्स्ट ईयर के छात्रों के थ्योरी पेपर की परीक्षा आगामी 16 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रमंडलिय मुख्यालय में निर्धारित दो केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रमंडललिय मुख्यालय स्थित शहर के राजेन्द्र कॉलेज छपरा केन्द्र पर सीवान एवं गोपालगंज जिले के सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं जगदम कॉलेज छपरा परीक्षा केन्द्र पर सारण जिला अर्न्तगत सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों की बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा अंर्तगत इपिक -1,2,3 की परीक्षा संबंधित परीक्षार्थियों के कॉलेजों में ही 13 अगस्त से 14 तक किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा