छपरा (सारण)। विगत दिनों सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो, फोटो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो, फोटो का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष दरियापुर थाना को वायरल वीडियो, फोटो का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना के द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो, फोटो वायरल करने वाले युवक की पहचान दरियापुर थाने के अकिलपुर ग्राम निवासी राजु राय का पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई, जिसे दरियापुर थाना के पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछ- ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश कुमार के द्वारा वायरल वीडियो, फोटो में स्वयं अपनी पहचान की गई है। इस संबंध में दरियापुर थानान्तर्गत कांड सं0-425/ 22 , 21. जुलाई 22, धारा 188 भा0 द0 वि0 एवं 29/30/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा