छपरा (सारण)। विगत दिनों सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो, फोटो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो, फोटो का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष दरियापुर थाना को वायरल वीडियो, फोटो का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना के द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो, फोटो वायरल करने वाले युवक की पहचान दरियापुर थाने के अकिलपुर ग्राम निवासी राजु राय का पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई, जिसे दरियापुर थाना के पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछ- ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश कुमार के द्वारा वायरल वीडियो, फोटो में स्वयं अपनी पहचान की गई है। इस संबंध में दरियापुर थानान्तर्गत कांड सं0-425/ 22 , 21. जुलाई 22, धारा 188 भा0 द0 वि0 एवं 29/30/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन