पंकज कुमार सिंह।। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरसन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुक्रवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरूआत की गई। अखंड अष्टयाम में दो दिन तक ग्रामीण भक्ति के सागर में गोता लगाएंगे। आयोजक जनता मेडिकल के प्रो० शिवजी प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की समाप्ति पर अजय बाबा का कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। आचार्य सुकेश बाबा एवं पंडित सुरेंद्र तिवारी के साथ पूजा में उपस्थित आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की शुरुआत किया , पूजा यज्ञ स्थल पर यजमान शिवजी प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी उषा देवी ने पूजा अर्चना की। यज्ञ स्थल पर उपस्थित सभी राम भक्त भगवान के भक्ति में लीन दिखाई दिए।अखंड अष्टयाम को लेकर सभी श्री राम भक्तों में खुशी की लहर देखी गई। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे भक्तिमय राग से चारों तरफ भक्तिमय का माहौल बना हुआ है। पूजा स्थल पर मुख्य रूप से रंजन यादव सारथी,रंजन गुप्ता, शिवजी प्रसाद (जनता मेडिक) पवन आदर्श, आशुतोष, प्रवीण ,विशाल,अनिल,अरविंद अक्षय कुमार,राजीव गुप्ता,विनय कुमार अन्य लोग उपस्थित थे अखंड अष्टयाम को लेकर सभी श्री राम भक्तों में खुशी की लहर देखी जा रही थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन