बनियापुर (सारण)। नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठगी के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे दो लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी थाना क्षेत्र के छपिया निवासी राजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी महेश सिंह एवं उनकी पत्नी इंदु देवी के खाते में अपने पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर पहले तीन लाख रुपये ट्रांसफर किये गए। जिसके बाद अलग- अलग बैंक खाते एवं नकद मिलाकर सात लाख रुपये और दिए गए। इन लोगों द्वारा मेरे पुत्र की नौकरी इंडियन ऑयल कंपनी में लगाने की बात कही गई थी। बाद में कंपनी का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर जालसाजी और धोखधड़ी करते हुए ये लोग पटना में अपना डेरा बदल दिया है। ऐसे में इन लोगो से न तो बात होती है, न ही मुलाकात। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित का कहना है कि पुत्र की नौकरी के लिये जमीन गिरवी रख एवं कर्ज लेकर रुपये दिए थे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी