बनियापुर (सारण)। नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठगी के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे दो लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी थाना क्षेत्र के छपिया निवासी राजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी महेश सिंह एवं उनकी पत्नी इंदु देवी के खाते में अपने पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर पहले तीन लाख रुपये ट्रांसफर किये गए। जिसके बाद अलग- अलग बैंक खाते एवं नकद मिलाकर सात लाख रुपये और दिए गए। इन लोगों द्वारा मेरे पुत्र की नौकरी इंडियन ऑयल कंपनी में लगाने की बात कही गई थी। बाद में कंपनी का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर जालसाजी और धोखधड़ी करते हुए ये लोग पटना में अपना डेरा बदल दिया है। ऐसे में इन लोगो से न तो बात होती है, न ही मुलाकात। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित का कहना है कि पुत्र की नौकरी के लिये जमीन गिरवी रख एवं कर्ज लेकर रुपये दिए थे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा