- नगरा के अफौर पंचायत का मामला, दोनों पक्ष लगा रहे हैं एक- दूसरे पर गोली चलाने का लगाया आरोप
- घटना स्थल से खोखा बरामद, जिले में अभी भी 250 से अधिक तालाबों पर दबंगों का कब्जा
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के अफौर में तालाब पर कब्जा करने को लेकर मुखिया व बीडीसी के बीच जमकर बवाल हो गया। फायरिंग भी हुई। दोनों तरफ से मारपीट की गई। घंटों बवाल चला। मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश राय तथा बीडीसी संजय उपाध्याय के बीच गुटों में जमकर बवाल हुआ है। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। दोनों ही पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जलकर को लेकर मत्स्य जीवी समिति की चुनाव होने के बाद मछली पालन के लिए कब्जा करने के लिए भिड़ गये। घटना स्थल पर पिस्टल से फायर करने की बात बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है और पुलिस ने घटनास्थल से एक खोका भी बरामद की है। घटना को लेकर दोनों पक्षों से आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
250 सरकारी तालाबों पर दबंगों ने जमा रखा है कब्जा, सरकारी कार्य है बाधित:
सरकारी आंकड़ों की माने तो मछुआरों के जीविकोपार्जन को लेकर जिले में करीब 983 तालाब है। लेकिन इनमें करीब 250 सरकारी तालाबों पर दबंगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है। जिसे अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर मत्स्य विभाग के अफसरों ने कई बार जिले के अंचलाधिकारियों को पत्र लिखा। लेकिन किसी भी तालाब को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है। जिले में भीषण गर्मी पड़ने से अधिकतर तालाबों के पानी सुख गये है। मछली पालने का कार्य बाधित हो गया है।
मामले को लेकर दानों तरफ से की गई प्राथमिकी दर्ज:
आवेदन मंे कहा कि जलकर के जुड़े लोगों के साथ बीडीसी संजय कुमार उपाध्याय ने मारपीट व हल्लागुल्ला अक्सर करते रहते हैं वे लोग इस बात की जानकारी मुखिया को दी। मुखिया जलकर से जुड़े विवाद को निबटारा करने के लिए बीडीसी को फोन कर बात कही, बीडीसी ने मुखिया को कहा कि उनलोगों लेकर मेरे दरवाजे पर आइये मुखिया प्रतिनिधि सहित जलकर से जुड़े दर्जनों लोग बीडीसी के दरवाजे पहुंचे और पंचायत के दौरान हंगामा शुरू हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर पिस्टल से फायरिंग बता रही है। हालांकि पुलिस अनुसंधान में पता चलेगा कि गोली किसने चलाई। उधर घटना के बाद दोपहर में मुखिया के साथ जो लोग बीडीसी दरवाजे पर गए थे वह सभी थाना पर पहुंच गए और वहां घटना की जनाकारी थानाध्यक्ष को दी गई और थाना में महिला की संख्या की ज्यादा थी। उधर बीडीसी ने मुखिया समेत तीन को नामजद करते हुए कहा कि आवेदन के माध्यम से कहा कि रंगदारी नही देने पर फायरिंग करने बात कही। मुखिया ने भी बीडीसी समेत चार नामजद व पांच पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया।
बोले नगरा ओपी थानाध्यक्ष- आवेदन मिला, की जा रही जांच:
इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने कहा कि मुखिया व बीडीसी के तरफ से आवेदन मिला है तथा घटनास्थल से एक खोका भी बरामद किया गया है और आगे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन