राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुरुष प्रधान समाज में एक तरफ जहां बेटियों को बोझ समझा जाता है। वहीं कई बार लोग सिर्फ बेटों की चाह में गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच कराकर गर्भ में बेटी होने की जानकारी मिलने पर जन्म होने से पहले ही गर्भ में ही भ्रूण हत्या करने की अवैधानिक कारनामे की सूचनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। हांलाकि इसके विरुद्ध सरकार की ओर से सख्त कानून भी बनाए गए हैं। ठीक इसके विपरीत आज की के परिवार में एकमा नगर पंचायत के ब्लॉक रोड में मनरेगा भवन के सामने स्थित एक परिवार के लोगों ने परिवार में लगभग 45 साल बाद बेटी के जन्म लेने पर समाज के समक्ष अपनी पहल से विशेष मिशाल पेश की है। इस परिवार ने समाज बेटियों को बोझ समझने वालों के लिए संदेश दिया है कि बेटियां किसी मायने में बेटो से कम नहीं हैं। बताया गया है कि नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लॉक रोड निवासी शिवजी प्रसाद के तृतीय पुत्र किराना दुकान व्यवसायी धीरज कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा देवी ने ताजपुर रोड पर संचालित न्यू अपोलो हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के द्वारा एक पुत्री को सावन के पहले दिन जन्म दिया। शिवजी प्रसाद के चार पुत्र है। संयुक्त परिवार में लगभग 45 साल बाद एक बेटी का जन्म हुआ।
बच्ची के जन्म के बाद परिजनों ने नवजात का नाम रखा सावनी:
नवजात की बिटिया के पिता धीरज गुप्ता के बड़े भाई शिक्षक बबलू कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे सभी चार भाईयो में किसी को पुत्री नहीं हुई थी। परिवार में इस लक्ष्मी स्वरुपा बेटी का जन्म सावन के प्रथम दिन अस्पताल में हुआ है। इसलिए हमलोगों ने इसका नाम सावनी रखा है। पुत्री के लिए हर कोई तरस रहा था। परिवार में करीब 45 वर्षों के बाद बेटी ने जन्म लिया है। वहीं धीरज के पिता शिवजी प्रसाद ने कहा कि बेटियां साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं।
बेटियों को बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने की अपील परिजनों ने की अपिल:
नवजात बेटी को डोली में बिठाकर अस्पताल से घर तक गाजे बाजे के साथ खुशी मनाते हुई हर्षोल्लास के साथ अपने घर तक लाते देख हर कोई इस दृश्य को निहारते रह गया। वहींपरिजनों की ओर से हुई इस पहल को निजी अस्पताल डॉ एसबी मालवीय, पूर्व नगर पार्षद शैलेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, कमलेश तिवारी, विधायक श्रीकांत यादव, जेपी सेनानी डॉ रामजी तिवारी, शिक्षक कमल कुमार सिंह, समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, आदि ने सराहनीय की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन