राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-2025 में एडमिशन के लिए अभी छात्रों को और इंतजार करना होगा। विवि प्रशासन ने एक बार फिर से एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि को विस्तारित कर दिया है। जेपीविवि के पीआरओ सह सीसीडीसी प्रो.हरिश्चंद्र ने इस संबंध में पत्र जारी कर एडमिशन की तिथि को विस्तारित कर 27 जुलाई कर दिया है। बताते चलें की इसके पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई था जिसे बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया था। एक बार फिर विवि प्रशासन ने छात्र हित में तिथि विस्तारित करने की घोषणा करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 27 जुलाई तक कर दिया है। बताते चलें की 22 जुलाई को ही सीबीएसई 12वीं का भी रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में सीबीएसई 12 वीं के छात्र भी अब तिथि विस्तार होेने स्नातक पार्ट वन में एउमिशन के लिए अॉनलाईन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उन्हे कंप्यूटर द्वारा प्राप्त अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित कॉपी निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा