नाला बनवा कर पुलिया को साफ कराने के बाद पानी से परेशान ग्रामीणों ने जताया खुशी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कुचायकोट)। बारिश से परेशान गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के अहिरौली दुबौली पंचायत राज गांव नरहवांशुकल में बरसों से बंद पड़ी चनद्रीका डोम के घर के आगे का पुलिया जिस वजह से गांव में जलजमाव हो गया था। और पूरे ग्रामीण बड़ी समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों की समस्या देखकर माननीय विधायक अमरेंद्र पाण्डेय और पप्पू पाण्डेय से रहा नहीं गया। तो नाला बनवा कर पुलिया को साफ कराए। ताकि पानी का निकासी हो सके जिससे ग्रामीणों की समस्या खत्म हो, और सभी लोगों का आने जाने का रास्ता सुचारु रुप से चालू हो जाए। ताकि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जा रहा है। ताकि जलजमाव से मच्छर कीड़े मकोड़े पैदा होते हैं। इसी को नजर में रखकर नाला बनवाया गया। और पुलिया साफ कराया गया। जिसे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठा। वही मौके पर मुन्ना चौबे, विकास दुबे, दुर्गेश मिश्रा, अनिल यादव, टनू यादव, मुन्ना साह और मकसूदन साह भी मौजूद थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास