राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बड़े ही उत्सुकता के साथ अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का चेहरा उस समय खिल उठा जब शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड10वीं और12वीं का एक साथ परीक्षा परिणाम आया। परीक्षा परिणाम आते ही घर परिवार में खुशियां छा गयी। 12वीं की परीक्षा में दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी अजय कुमार पाण्डेय और माधुरी देवी के पुत्र आदित्य कुमार पाण्डेय ने जवाहर नवोदय विद्यालय देवती सारण से विज्ञान की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि आदित्य की ही छोटी बहन दीप्ति कुमारी ने वर्चुअस पब्लिक स्कूल हाजीपुर से सीबीएसई की10वीं की बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल कर घर मे एक साथ दोहरी खुशी प्रदान की है। इनके दादा व अवकाश प्राप्त शिक्षक राम किशोर पाण्डेय ने बताया कि दोनों भाई बहन काफी मेधावी छात्र है। इनके सफलता पर हम सभी परिवार को नाज है। अभी फिलहाल आदित्य पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है जबकि दीप्ति ने कहा कि वह आगे चलकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर शिक्षिका बनना चाहती हूं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा