राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। कहते हैं जब इश्क का जुनून सर पर चढ़ जाए तो मां बाप की धन-दौलत और प्यार की प्रवाह कौन करता है। ऐसा ही एक मामला तरैया थाने में शनिवार को देखने को मिला, जहां एक प्रेमिका अपना घर द्वार छोड़ प्रेमी के घर पहुंच गई और प्रेम विवाह का दबाव बनाने लगी। लेकिन लड़के वालों को यह मंजूर नहीं था। जब इस बात की भनक गांव वालों को लगी तो गांव वालों ने तरैया थाना पुलिस को सूचित कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लेकर गई। उसके बाद उन दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। प्रेमी तरैया थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी कुर्बान अली का पुत्र शैयद अली है, जबकि प्रेमिका गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र बखरी मटियारी गांव की इसराइल मियां की पुत्री रूबी खातून बताई जाती है। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ किया तो प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत की बात कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों की घर वालों को बुलाया तो लड़का पक्ष के लोग थाने पहुचकर शादी के लिए तैयात हो गए लेकिन, लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बालिक होने के कारण दोनों की मर्जी से तरैया थाना परिसर में ही काजी मोहमद मंजूर जिलांनी द्वारा उनलोगों का निकाह करवा दिया गया। वहीं निकाह नाम के तौर पर देन मोहरदैन दस हजार रुपये निकाहनाम बनवाया गया। बताया जाता है कि शैयद अली का लड़की के गांव में रिस्तेदारी है। दोनों एक दूसरे से एक शादी के दौरान सम्पर्क में आये थे और उनलोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। निकाह के दौरान काजी मोहम्मद मंजूर जिलानी, गवाह मंजूर आलम, सैफुद्दीन अंसारी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण