राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया मछली बाजार में एक मोबाइल दुकानदार की चोरी की गई साइकिल पहचाने जाने पर साइकिल मालिक का जमकर पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घायल मोबाइल दुकानदार हीरालाल कुमार राम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें तरैया मछली बाजार के निवासी शंभु साह, रामु साह, सुनील साह को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मछली बाजार में मेरा मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। छह जून को मेरे दुकान पर से साइकिल चोरी हो गयी थी। 17 जुलाई को मेरे दुकान के पीछे का एक लकड़ा मेरा साइकिल लेकर घूम रहा था। जब मैं अपनी साइकिल पहचान कर उसे रोका तो शंभु साह, रामु साह, सुनील साह जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मारपीट कर घायल कर दिये। शंभु साह ने अपने मिठाई दुकान से चाकू लेकर आया और जान मारने के नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का उपचार तरैया रेफरल तरैया अस्पताल में हुआ। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण