राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। सड़क हादसे में सीएसपी संचालक दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की मौत पटना पहुंचकर उपचार के क्रम में हो गई। वहीं दूसरे भाई का उपचार पटना के किसी निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है। मृत युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्से मोहल्ला निवासी बली सिंह का पुत्र गुलशन कुमार बताया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल उसका भाई राहुल कुमार बताया जा रहा है। दोनों भाई सीएसपी चलाते हैं। राहुल का सीएसपी सिवान में है जबकि गुलशन एकमा में सीएसपी चलाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन के द्वारा कोट में भी सेंट्रल बैंक का सीएसपी लिया गया था। जिसके लिए दोनों भाई एक साथ वहां कार्यालय खोलने के विषय में फ्लैट देखने के लिए गए थे। जिसके बाद देर रात्रि दोनों बाइक से छपरा लौट रहे थे। उसी बीच कोपा थाना अंतर्गत पियानो गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में गुलशन और राहुल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आनन- फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था। वहां दोनों को निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन वहां गुलशन की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। जिसके बाद गुलशन के शव को छपरा लाया गया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा