राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर प्रखंड फेयर प्राइस एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष दरवेश राय के नेतृत्व मे शनिवार को सोनपुर के एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ ने सोनपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय मे पहुंच सुनील कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर से मिल अपनी समस्या को लेकर दो सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा संघ की ओर से सर्व प्रथम केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली किरासन तेल के मूल्यों में समय समय पर अप्रत्याशित बढ़ोतरी की गयी। जिसके उपभोकता अधिक कीमत देकर तेल उठाव नहीं कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली भरपूर मिलने से तेल की कोई आवश्यकता नहीं है। कारण तेल का उठाव व वितरण मे मौजूदा समय में बहुत कठिनाई हो रही है। इस उत्पन्न संकट को तत्काल दूर करने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित रूप मे संघ द्वारा की गयी। दूसरी ओर वर्ष-2020 से 2022 तक केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आवंटित खाधान का मुफ्त में लगातार वितरण की जा रही है। जिसमे 0:70 पैसे प्रति किलो के दर से कमीशन देने का प्रावधान है जो आज तक एक रूपया भी सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेता को कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसकी अविलंब भुगतान कराने की मांग की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने मौजूद सभी विक्रेताओ के समस्या मे त्वरित समाधान के लिए पहल करने का आश्वासन दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा