- इंटर कॉलेज नयागांव में गंगादूतों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। नमामि गंगे परियोजना नेहरु युवा केंद्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्राम स्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण गोगल सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज नयागांव प्रखंड सोनपुर में गंगादूतों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण में कुल 50 प्रतिभागी सम्मलित हुए। प्रशिक्षण में प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना “तू ही राम है तू ही रहीम है” से सुरु हो कर योग प्राणायाम से प्रारंभ हो कर सायं 5 बजे तक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान गंगादूतों ने प्रभात फेरी रैली, वृक्षारोपण, कचराप्रबंधन, गंगा घाट एवं सरोवर की सफाई, घर से घरों तक संपर्क एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया। प्रशिक्षण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक “राम तेरी गंगा मैली हो गयी…”युवाओं ने जोश के साथ यह संकल्प लिया कि माँ गंगा को कचरा मुक्त बनायेंगे और अविरल गंगा निर्मल गंगा के उद्दघोष के साथ प्रशिक्षक सोनम कुमारी ने आवाहन किया गया कि माँ गंगा के तटीय क्षेत्र को गंगोत्री, अलकनंदा जैसा स्वच्छ बनायेगे। राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ सिंह यादव ने विषयगत जानकारी उपलब्ध करायी। प्रशिक्षण प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नीतीश कुमार ने समापन के दौरान गंगा स्वच्छता शपथ गंगादूतों को दिला कर सतत एवं अविरल, प्रवाहिनी गंगा को स्वच्छ कैसे बनायेगे और इस महत्वपूर्ण महायज्ञ में गंगादूतों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का संचालन राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव ने चेतना गीत से “ए प्यारे वतन , ए प्यारे वतन, ए प्यारे वतन तुझको हम दिल में बसा लेंगे.. से युवाओं में जोश भर कर के अग्रिम पंक्ति का युवा बना लिया ,खेल के माध्यम से विषम परिस्थितियों में नेतृत्व क्षमता का विकास कैसे करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी अंजली (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक), आलोक कुमार पाठक, आनंद पाठक, सुरेन्द्र नाथ पाठक, मधु ओझा आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण