राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा अपने पति को भोजन में जहर मिलाकर खिलाने के बाद बच्चों के संग फरार होने का मामला सामने आया है। घटना छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर टोला गांव का है। वहीं जहरीला पदार्थ खाने से अचेत युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उस युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के उत्तर टोला निवासी स्वर्गीय जगलाल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अनंत चौधरी के रूप में की गई है। जहरीला पदार्थ खाने से अचेत युवक का उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है। इस दौरान अनंत के भाई चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि वे लोग घर से बाहर थे। तब उन्हें सूचना मिली की अनंत को उसकी पत्नी के द्वारा भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद वह फरार हो गई है। जिसके बाद वह लोग घर पहुंचे और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस मामले में अचेत युवक की मां चिंता देवी ने बताया गया कि अनंत और उसकी पत्नी पूनम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी ने भोजन में कुछ मिलाकर उसे खिला दिया। जिससे वह अचेत हो गया और उल्टी करने लगा। उसके बाद उसकी पत्नी अपने दोनों छोटे बेटियों को लेकर फरार हो गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी