- राहत एवं बचाव कार्य शुरू, जेसीबी से हटाया जा रहा मलवा
- खैरा व खोदाईबाग में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर चल रहा है अवैध पटाखा फैक्ट्री
- बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बनाया जा रहा था बम
- पुलिस छावनी में तबदील हुआ खोदाईबाग
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र खोदाईबाग बाजार में कपड़ा एवं दवा दुकान की आड़ में चले रहे पटाखा बम फैक्ट्री में रविवार की सुबह करीब 11:15 बजे जबरदस्त विस्फोट हुआ, इस क्रम में एक के बाद एक करीब दर्जनों बम विस्फोट हुआ और दो मंजिला मकान जमींनदोज हो गया। जिसमें करीब छह लोगों का मौत हो गया एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट इतना भयानक था की करीब तीन किलोमीटर तक लोगों को भुकम्प जैसा महसुस हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो विस्फोट के बाद देखते- हीं देखते चिख- चित्कार मच गया। लोग एक दुसरे की मदद से विस्फोट स्थल तक पहुंचे और आनन- फानन में ध्वस्त हुए मकान से घायलों को निकालकर बाइक से अस्पताल पहुंचाने लगे। घटना की सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो दृश्य देखकर तुरंत पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद सदर एसडीएम, एसडीपीओ मढ़ौरा एसडीएम, एसडीपीओ सदर व भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी से मलवा हटाने का कार्य शुरू होने पर एक के बाद एक शव बरामद होने लगा। जिसकी सूचना पर एसपी संतोष कुमार, डीएम राजेश मीणा, डीआईजी समेत सारण जिला समेत प्रमंडल के सभी अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर जायाज लिया। रविवार की शाम चार बजे तक करीब छह शव बरामद किया गया है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है।
रहमतुल्ला मियां के घर में चल रहा था अवैध पटाखा की फैक्ट्री, एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत, दो घायल
खोदाईबाग बाजार स्थित रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां के मकान में दवा एवं कपड़ा दुकान की आड़ में अवैध तरीके से पटाखा की फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था। रविवार को बम बनाने के दौरान सुबह करीब 11:15 में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। जिसमें रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां के परिवार के छह सदस्यों की मलवे में दबकर मौत हो गया, जबकि दो बुरी तरह से जख्मी हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में बाइक से हीं नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर स्थिति होने पर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायलों में फिरोज मियां की 40 वर्षीय पत्नी तनुजा खातून एवं मोलाजिम मियां की पुत्री सोना खातून शामिल है।
खोदाईबाग में बम विस्फोट में इनकी हुई मौत
- साबीर मियां, पिता रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां, उम्र 24
- शहजाद हुसैन, पिता रेयाजुद्दीन, उम्र 5 वर्ष
- मोलाजिम मियां, पिता रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां, उम्र 30 वर्ष
- मीना खातून, पति रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां उम्र 60 वर्ष
- शबाना खातून, पति मुलाजीम मियां, उम्र 28 वर्ष
- यास्मिन खातुन, पिता मोलाजीम मियां, 8 वर्ष
दो क्विंटल से अधिक बारूद विस्फोट होने का अनुमान, सैकड़ों पटाखा बम घटना स्थल पर बिखरा
खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार में रहमतुल्ला मियां के मकान में अवैध तरीके से पटाखा बम बनाने का फैक्ट्री संचालित हो रहा था। जिसमें बड़े पैमाने पर विस्फोटक बारूद भी रखा हुआ था। स्थानीय जानकारों की माने तो स्व० रहमतुल्ला मियां के बेटों का बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से पटाखा बम बनाकर सप्लाई करते थें। कंही से ऑडर मिलने पर करीब दो क्विंटल बारूद घर में रखा था। रविवार को बम बनाने के दौरान हीं विस्फोट हो गया। जिससे दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया और छह लोगों की मौत हो गया।
2017 में खोदाईबाग कब्रिस्तान के समीप बम बनाने के दौरान हुआ था विस्फोट
खोदाईबाग बाजार से बल्डीहां रोड में कब्रिस्थान के समिप बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था। जिसमें तकीया पंचायत के खाजेसराय गांव निवासी मैनुद्दीन के पुत्र नूर आलम की मौत हो गया था। इसके बाद खैरा पुलिस ने इस घटना को गैस सिलेण्डर विस्फोट बताया। जिसके बाद से स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ा और बड़े पैमाने पर पटाखा बम बनाने के अवैध धंधे में संलिप्त हो गये। लेकिन पुलिस की इसकी भनक तक नहीं लगी।
छह थानों की पुलिस कर रही कैम्प:
खोदाईबाग बाजार में बम विस्फोट के बाद जिले के आला अधिकारी समेत छह थानों की पुलिस कैम्प की है। जानकारी के अनुसार जिले के जलालपुर, नगरा ओपी, खैरा, गड़खा, मढ़ौरा, मुफ्फसिल थाना पुलिस कैम्प की है। साथ हीं मढ़ौरा एवं सदर छपरा के डीएसपी आदी उपस्थित है।
गैस सिलेण्डर से आग लगने की फैली अफवाह, तीन गैस सिलेण्डर बरामद:
खोदाईबाग बाजार स्थित मकान में बम विस्फोट की घटना को गैस सिलेण्डर से आग लगने से जोड़ कर देखा जा रहा है और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी यहीं बयान दे रहे है। जबकि जानकारों की माने तो रहमतुल्ला मियां का परिवार सुबह में खाना बनाकर भोजन के उपरान्त बम बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में विस्फोट हुआ है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना के बाद कंही भी सिलेण्डर फटने से संबंधित साक्ष्य नहीं दिखा है। वहीं पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य के क्रम में तीन गैस सिलेण्डर सुरक्षित बरामद किया है। जिसे पास के नदी में फेंका गया था।
फोटो– घटना स्थल से बरामद गैस सिलेण्डर
खोदाईबाग बाजार में आधा दर्जन से अधिक चलता है पटाखा फैक्ट्री, जिले के विभिन्न बाजारों में किया जाता है सप्लाई:
नगरा प्रखंड के खोदाईबाग बाजार में करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध पटाखें की फैक्ट्री संचालित होता है। स्थानीय लोगों की माने तो इन फैक्ट्रियों के पटाखे, बम अधिक आवाज के लिए प्रसिद्ध है। ऑडर पर त्योहार, शार्दी, पार्टी, राजनीतिक उत्सव इत्यादी में पर सप्लाई किया जाता है। साथ जिला मुख्यालय सहित अधिकांश प्रखंडों के बाजारों में सप्लाई किया जाता है।
धमाके से तीन किलोमीटर तक दहला जमीन, भूकम्प की तरह कांपा जमीन:
खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद के समिप मकान के पटाखा बम विस्फोट इतना ताकतवर था कि करीब तीन किलोमीटर तक आवाजे सुनी गई और लोगों को भुकम्प जैसा महसूस हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो खोदाईबाग से पटेढ़ा, माधोपुर, बंगरा, जगदीशपुर, गांग सरगट्टी समेत दर्जनों गांवों में बम विस्फोट की आवाज सुना गया और कुछ सेकेन्ड के लिए भुकम्प जैसा अनुभव हुआ है। लोगों का कहना है ऐसा प्रतीत हुआ जैसे ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।
बम विस्फोट से आस-पास के घर, दूकान के साथ व नदी पुल भी क्षतिग्रस्त:
खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद के समीप पटाखा बम विस्फोट के कारण आस- पास के दर्जनों घर एवं गंडकी नदी पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखा बम विस्फोट से मस्जिद एवं आस- पास के घरों की दीवालों में दरारे आ गयी है और कई घरों के दरवाजे भी टुट गये है। साथ हीं विस्फोट से गंडकी नदी पर बना पक्का पुल का रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही खोदाईबाग से ओल्हनपुर जाने वाली सड़क यानी विस्फोट वाली जगह के सड़क मार्ग के दोनो तरफ की दूकानें भी विस्फोट में उड़ गई। मानों कोई चक्रवात तूफान उस सभी दूकानों को तोड़ता हुआ दूर फेंक दिया हो।
फोटो– विस्फोट में तबाह सड़क के दोनो तरफ की दूकानें:
फोटो– घटना स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
विस्फोट के बाद बाइक से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल:
खोदाईबाग बाजार स्थित रहमतुल्ला मियां के मकान में बम विस्फोट के बाद स्थानीय मुखिया शैलेश कुमार यादव समेत आस- पास के लोगों ने मानवता दिखाते हुए मलवे में दबे लोगों को बचाने में जुट गये। आनन- फानन में स्थानीय लोग घायलों को बाइक से हीं अस्पताल पहुंचाया।
फोटो- घायल बच्ची को अस्पताल पहुचाने में मदद करते खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी
फोटो- मलवे से निकाल घायल बच्ची को अस्पताल पहुचातें प्रशासन व लोग:
पटना से आयी फॉरेन्सिक टीम व मुजफ्फरपुर की एटीएस टीम विस्फोटक पदार्थेा की कर रही जांच:
खोदाईबाग बम विस्फोट की घटना की सूचना मिलने के बाद पटना की मोबाइल फॉरेन्सिंक टीम एवं मुजफ्फरपुर की एटीएस टीम शाम करीब चार बजे पहुंची। जहां विस्फोटक पदार्थो के अवशेषों को बरामद किया एवं घटना स्थल पर बरामद पटाखें के बारूद का सैम्पल लिया। दोनों टीमों ने करीब दो घंटे तक विस्फोटक पदार्थो के सैम्पल को इक्कठा किया। और जांच के लिए लैब में ले गयी। जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि विस्फोटक पदार्थ कितना घातक था और उसका उपयोग किस तरह के बम बनाने में किया जाता है।
फोटो- पटना से आयी फॉरेन्सिक टीम विस्फोटक पदार्थेा की कर रही जांच:
फोटो– पटना से आयी फॉरेन्सिक टीम विस्फोटक पदार्थेा की कर रही जांच:
फोटो- पटना से आयी फॉरेन्सिक टीम
दो माह पूर्व खैरा पुलिस ने की थी छापेमारी, फिर भी हल्के में ली:
खोदाईबाग बाजार में अवैध तरीके से पटाखा बम बनाने की सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस ने करीब दो माह पहले छापेमारी की थी। लेकिन उस छापेमारी के क्या बरामद हुआ, यह राज गोपनीय है। लेकिन पुलिस ने पटाखा बम बनाने के कारोबार को हल्के में लिया और ये कारोबार अब पुलिस के लिए सिरर्दद बन गया है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि खैरा पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती तो बड़ी घटना को होने से बचाया जा सकता था।
घटना का जायजा लेने पहुंचे डीएम, एसपी, व डीआईजी:
खोदाईबाग में पटाखा बम विस्फोट की घटना की जानकारी मिलने के बाद सारण प्रमंडलीय पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी, जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सदर एसडीएम अरूण कुमार सिंह आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। जहां घटना के बारें में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद जिला प्रशासन ने मढ़ौरा के एसडीएम योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ समेत छह थानों की पुलिस पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी।
विस्फोट में मृत परिवार की पढ़ने जाने से बच्ची की बच गई जान:
पटाखा बम विस्फोट में रहमतुल्ला मियां समेत सभी परिवार के सदस्यों की मौत हो गयी है। सिर्फ पढ़ने गयी बच्ची ही जीवित है। जानकारी के अनुसार फिरोज मियां की पुत्री पलक प्रवीण ओल्हनपुर स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पढ़ने गयी थी। जहां उसकी तबियत खराब हो गया। जिस पर शिक्षक बच्ची को दवा देकर रोके हुए थे। लेकिन उसे क्या मालूम था की उसका पुरे परिवार का पटाखा बम विस्फोट में मौत हो चूका है। घर आने पर देखा की मकान मलवा बिखरा है, चारो तरफ चित्कार मचा है।
राहत एवं बचाव कार्य शुरू, जेसीबी से हटाया जा रहा मलवा:
खोदाईबाग में पटाखा बम विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना स्थल पर पांच एम्बुलेन्स, एक शव वाहन, तीन अग्निशमन वाहन के द्वारा युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत कार्य किया गया। दो जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त मकान के मलवे को हटाकर मृतकों का शव बाहर निकाला गया। जैसे-जैस मलवे से शव को निकाला जा रहा था वैसे-वैस शव को सदर अस्पताल में भेजा गया।
पटाखा बम विस्फोट के बाद घटना स्थल के चारो तरफ बिखरा था विस्पोटक पदार्थ:
खोदाईबाग बाजार में पटाखा बम विस्फोट के बाद भयानक स्थित दिख रहा था। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखने के लिए हजारों भी भीड़ इक्कठा थी। पटाखा बम विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान ध्वस्त होने के बाद चारों तरफ विस्फोटक पदार्थ, बारूद एवं निर्मित पटाखा बम बिखरा हुआ था। जो करीब दो घंटे तक विस्फोट होते रहा। लेकिन अग्निशमक वाहन की टीम ने कड़ी मेहनत कर सभी को बुझाया।
राहत एवं बचाव कार्य में लगे जवानों ने मलबे में दबी एक बकरी और उसके बच्चे को सुरक्षित निकाला
पटाखा बम विस्फोट में रहमतुल्ला मियां समेत सभी परिवार के सदस्यों की मौत हो गयी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य में लगे जवानों को मलबे के अंदर बकरी की चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद बचाव दल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए विस्फोट के समय चौकी के नीचे दबे बकरी और उसके बच्चे को सुरक्षित जिंदा बचा लिया गला। वहीं इस संबंध में इस पास के हरेक लोगों की जूबान पर बस यही चल रहा था की जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
फोटो– मलवे में विखरा घर का सारा समान
फोटो– मलवे से शव को बाहर निकालते खैरा थाने के चौकिदार व जवान


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी