मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण तालाबों को जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव को पिछले दिनों लिखित आवेदन दिया था। अपने आवेदन पत्र में सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 03 के पहाड़ीचक छोआ मिल, स्क्रुपाइल पुल के पास वाला मुगल केनाल पोखर एवं चमनकुण्ड, तो वही वार्ड संख्या- 16 के सेवा आश्रम हरिहरनाथ मंदिर के पास वाला पोखर का, तो वही दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 13 के अम्बेडकर चौक, दिघवारा प्रखंड के निकट एनएच- 19 पर सरकारी तालाब, वार्ड संख्या- 17 के यदुनंदन महाविद्यालय प्रांगण के बीच मे अवस्थित पोखर एवं वार्ड संख्या- 05 के दोनों पोखर सहित उक्त सभी का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग किये थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी