प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “हर घर तिरंगा ” के आह्वान पर शनिवार को जेपीविवि के प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष, प्राचार्य और शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक वर्चुअल मीटिंग किया। मीटिंग का संचालन सीसीडी सी प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने किया। प्रतिकुलपति प्रो.सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जुलाई को ही तिरंगा दिवस मनाया जाता है।इसी दिन भारत मे यह तय हुआ था , कि तिरंगा कैसा होगा।तिरंगे मे कौन रंग कंहा होंगे।प्रतिकुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह ने सभी राष्ट्र के लिए राष्ट्र का प्रतीक चिह्न तिरंगा अपने घर पर लगाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी प्राचार्य और विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि सभी अपने स्तर से इस अभियान से जुडें और जो गांव के महाविद्यालय हैं वे अपने ग्रामीण विद्यार्थियों को आदेशित करें जिससे पूरे सारन प्रमंडल में सिर्फ तिरंगा ही तिरंगा देखने को मिले। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर रामनाथ प्रसाद अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग जयप्रकाश विश्विद्यालय ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिंह अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, प्राचार्य राजसिंह महाविद्यालय सीवान ,प्राचार्य नंदलाल सिंह महाविद्यालय दाऊद पुर, आई टी प्रभारी डाक्टर धनंजय आजाद, श्री गिरिधर गोपाल आई टी आदि इस अवसर पर वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित हुए। अन्य विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राचार्य और विश्वविद्यालय हेड तथा शिक्षक भी उपस्थित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी