राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एयरफोर्स के लिए अग्निवीर परीक्षा रविवार की सुबह जिले के दहियावां टोला बाइपास रोड स्थित सहित अन्य तीन साइबर परीक्षा केंद्र पर अग्निवीरों की भर्ती के लिए रविवार से परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थी बनियान और बिना चप्पल-जूते के दिखे। सुरक्षा की वजह से फुल बांह वाली शर्ट और टी-शर्ट उतरवा ली गई साथ ही जूते-चप्पल भी उतरवा लिए गए। पहली पाली सुबह 8:45 बजे से शुरू हुई और परीक्षा 10:10 बजे तक चली। यह परीक्षा आनलाइन हो रही है। सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना कर्मी संभालेंगे जबकि बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के हाथों में है। यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है। सेंटर के अंदर की कमान वायु सेना संभालेंगे जबकि बाहर की सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन के हाथों में है इस दौरान परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों से बाहर अभ्यर्थियों की फुल बांह की शर्ट और टी र्शट और उतरवा ली गई। अभ्यर्थियों को नंगे पांव परीक्षा देने पड़ी। हालांकि पहली पाली में किसी भी प्रकार के व्यवधान की सूचना नहीं है। अग्निवीर परीक्षा केंद्रों पर सभी अंदरूनी व्यवस्था का इंतजाम वायु सेना की तरफ से किए गए हैं। इसके साथ ही बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन परीक्षा केंद्रों के बाहर की सुरक्षा और भीड़ का मैनेजमेंट करने के लिए जिला पुलिस ने मोर्चा संभाला है। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों की जा रही हैं। सभी कैमरों की मानिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर होने वाली सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उनकी रिकार्डिंग भी हो रही है। सुबह परीक्षा शुरु हुई तो अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। फुट शर्ट व टी शर्ट पहन कर आए अभ्यर्थियों के कपड़े परीक्षा केंद्रों से बाहर उतरवा लिए गए। हाफ शर्ट वालों से कोई टोका टाकी नहीं की गई। जिन्हाेंने जूते पहने थे, उन्हें नंगे पांव अंदर जाने दिया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण