राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर-नेवाड़ी पथ स्थित आतानगर गांव के पास तीन मुहानी पर बने तीन पुलों को अवरुद्ध कर मकान बनाए जाने तथा नदी के बहाव को रोके जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। पानी के बहाव की समस्या को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने थाना पर प्रदर्शन किया। वहीं थानाध्यक्ष को इससे संबंधित लिखित शिकायत दी। साथ ही घर बनाने से पहले जल निकासी का मार्ग प्रशस्त कराने की बात थानाध्यक्ष से कही।बताते चलें कि इसुआपुर बाजार के उत्तरी छोर स्थित शाम कौरया रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली इसुआपुर-नेवाड़ी पथ से सैकड़ों बस पूर्व से नदी के पानी के बहाव को लेकर तीन-तीन पुल बने हैं। यह पुल गेहुंआ नदी के सोती पर बनाया गया है। इस पुल के द्वारा डोईला, महुली, हंकारपुर, सांढ़वारा, चहपुरा, बजरहियां, बेला, लौआ, अचितपुर, इसुआपुर, आतानगर, नगराज, सतासी, गोहा जैसे दर्जनों गांवों का बरसाती पानी भी गुजरता है तथा डबरा नदी में चला जाता है। वहीं नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी जो भैंसा लोटन से होकर बाढ़ के पानी के रूप में इस रास्ते आती है और घोघरी नदी में जाकर गिरती है।लेकिन कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा इस पुल के मार्ग को पक्का मकान बनाकर अवरुद्ध किया जा रहा है। जिससे पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाएगा तथा दर्जनों गांवों के लोग पानी में डूब जाएंगे। इसी गम्भीर मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष संजय कुमार राम को आवेदन दिया है। वहीं आग्रह किया है कि जल निकासी का मार्ग प्रशस्त कराते हुए बिल्डिंग बनाने की इजाजत दी जाए। ग्रामीणों ने बताया कि इस ज्वलंत मुद्दे को सीओ इसुआपुर तथा डीएम सारण को भी अवगत कराया गया है। आवेदन देने वालों में बद्री नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह ,प्रभुनाथ भगत, नृपेंद्र ओझा, शिलानाथ चौबे, राजेंद्र सिंह ,कृष्णा पांडेय,गुड़ु सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार ओझा महेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा