राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्वामी विवेकानन्द ताइक्वांडो क्लब महम्दपुर रिविलगंज द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर आर्यन राज बिट्टू ने चंद्रशेखर आज़ाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे देश के सभी महापुरुषों की जीवनी को पढ़ना चाहिए और उनके द्वारा बताए गए। सही रास्ते पर चलकर देश सेवा करना चाहिए। वहीं स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक विवेक कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानीयो की जयंती हमे आजादी की वो दिन याद दिलाती है। जब हमारे देश को आजाद कराने के लिए कई युवाओं ने अपनी बलिदान देने के लिए पहली पंक्ति में निडर खड़े थे। वही अभिषेक शर्मा ने कहा की देश की आजादी में चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की योगदान महत्वपूर्ण रहा है। चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग लड़ते हुए उनके हुकूमत को धराशाई करते हुए कहा कहते थे कि दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद रहे है आजाद ही रहेंगे और खुद को अपनी गोली से शहीद हो गए मगर अंग्रेजों के हाथ नहीं आए। वहीं स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा के नारों को बुलंद करते हुवे देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की जयंती पर हम सभी नमन करते है। मौके पर लक्ष्मी कुमारी,भारती कुमारी,रोशनी कुमारी,कुसुम कुमारी,स्नेहा कुमारी,नाभ्या कुमारी, साक्षी कुमारी, संजू कुमारी, शिवम कुमार, अंकित कुमार,शिवा शर्मा, यशवर्धन कुमार, हर्ष कुमार, श्रवण कुमार,आयुष कुमार, सुंदर कुमार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा