राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला समेत तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई गोपाल कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि सूचना मिली कि फेनहरा गद्दी गांव में शालिक प्रसाद अपने पत्नी के साथ शराब का कारोबार करता है और चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर उसके घर छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखते ही शालिक प्रसाद एक गैलेन लेकर भागने लगा। तथा उसकी पत्नी झुनरी देवी भी एक प्लास्टिक के गैलन लेकर भागने लगी। जिसे पुलिस बल द्वारा दोनों को खदेड़कर पकड़ा गया। जब दोनों गैलन की जांच की गई तो पांच-पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वही शालीन प्रसाद के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद उसे ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से उसकी जांच की गई तो उसके अंदर शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। तब तक सूचना मिली की उसी गांव में एक व्यक्ति गैलन में शराब लेकर जा रहा है। जिसका पीछा किया गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति उक्त गांव का मजिस्टर प्रसाद है। जिसके पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों धंधेबाज पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनलोगों को सोमवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन